ऐसा कोई ज़िन्दगी में - Aisa Koi Zindagi Mein (Alka Yagnik, Abhijeet, Dosti)

Movie/ Album: दोस्ती (2005)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये
जो ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाये
थोड़े खुशियाँ हों, थोड़े आँसू हों
और ज़रा ज़रा पे मुस्कुराये
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

दिलों जान से जो मुझपे मरे
सिर्फ मुझसे मोहब्बत करे
मेरे ख्वाबों में खोया रहे
मेरे कांधों पे सोया रहे
मेरे लिए दुनिया भुलाये
मेरे दर्दों गम भी उठाए
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

लम्हा लम्हा उमर बाँट ले
मेरी तन्हाइयाँ काट ले
हर घड़ी बस मेरा नाम ले
लड़खड़ाऊँ तो मुझे थाम ले
मेरे सारे सपने सजाये
मेरी पलकों में घर बनाये
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...