Movie/Album: क्या कूल हैं हम ३ (2016)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश सबरी
Performed By: अंकित सिंह पटयाल, कनिका कपूर, उपिन्दर वर्मा
ओये होए जवानी ले डूबी
आये हाय जवानी ले डूबी
जिसको देखूँ उसपे ही जाती चिपक मेरी नज़र
कोई न्यू आइटम मिले डे नाईट रहना है फिगर
ओ दिल बड़े मिल जाते ओये मखना
तेरे हुस्न का ज़ायका है चखना
ओये होए जवानी ले डूबी...
तेरी जवानी हाय मरजानी
अठारह की उम्र तेरी चढ़ती जवानी
मैं तेनु लव मैन, तू बन मेरी रानी
कोई ना फिकर है तू करे मनमानी
ये पढ़ तुझे लगता है मिल्खा नानी
ए मौका है दस्तूर
फिर किसका है इंतज़ार करे
मैं जानता हूँ रानी
कि तू भी आँखें चार करे
फिर क्यों तू इनकार करे
करके भी ना इकरार करे
उपवास मुझे पाने के लिए
फिर क्यों सोलह सोमवार करे
तेरा रूप हाई-फाई मैं हूँ नॉटी बॉय
फुल नाईट करेंगे एन्जॉय
लोमैन पहन मैं लगूं गुड लूकिंग
चल इक दूजे में खो जाये
तू अँखियों को कर ज़ूम-ज़ूम
मेरे दायें-बाएं घूम
अपनी इन निशाचर नज़रों से
मेरी चिकनी कमर ना चूम
इस दिल की डर्टी सोच है
पर दिल की सुनो तो मौज है
ओये होए जवानी...
ओ मैडम तेरी जवानी
हाँ मैडम बड़ी दीवानी
तेरे हुस्न दा सागर देख के
दिल करदा है प्यास बुझा लूँ
हुन पी नइ कदा एक बूँद भी
जी चौह्न्दा है क्वार्टर चढ़ा लूँ
हो रोमियो मैं तेरी जूलिएट हूँ
बाहों में पकड़ ले कसके
मैनू रहना है अब कोल तेरे
कहीं नइ जाना है बच के
चौबी घंटे तेनु मिस करूँ
सोणे गाल पे तेरे किस करूँ
अये हाय जवानी...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश सबरी
Performed By: अंकित सिंह पटयाल, कनिका कपूर, उपिन्दर वर्मा
ओये होए जवानी ले डूबी
आये हाय जवानी ले डूबी
जिसको देखूँ उसपे ही जाती चिपक मेरी नज़र
कोई न्यू आइटम मिले डे नाईट रहना है फिगर
ओ दिल बड़े मिल जाते ओये मखना
तेरे हुस्न का ज़ायका है चखना
ओये होए जवानी ले डूबी...
तेरी जवानी हाय मरजानी
अठारह की उम्र तेरी चढ़ती जवानी
मैं तेनु लव मैन, तू बन मेरी रानी
कोई ना फिकर है तू करे मनमानी
ये पढ़ तुझे लगता है मिल्खा नानी
ए मौका है दस्तूर
फिर किसका है इंतज़ार करे
मैं जानता हूँ रानी
कि तू भी आँखें चार करे
फिर क्यों तू इनकार करे
करके भी ना इकरार करे
उपवास मुझे पाने के लिए
फिर क्यों सोलह सोमवार करे
तेरा रूप हाई-फाई मैं हूँ नॉटी बॉय
फुल नाईट करेंगे एन्जॉय
लोमैन पहन मैं लगूं गुड लूकिंग
चल इक दूजे में खो जाये
तू अँखियों को कर ज़ूम-ज़ूम
मेरे दायें-बाएं घूम
अपनी इन निशाचर नज़रों से
मेरी चिकनी कमर ना चूम
इस दिल की डर्टी सोच है
पर दिल की सुनो तो मौज है
ओये होए जवानी...
ओ मैडम तेरी जवानी
हाँ मैडम बड़ी दीवानी
तेरे हुस्न दा सागर देख के
दिल करदा है प्यास बुझा लूँ
हुन पी नइ कदा एक बूँद भी
जी चौह्न्दा है क्वार्टर चढ़ा लूँ
हो रोमियो मैं तेरी जूलिएट हूँ
बाहों में पकड़ ले कसके
मैनू रहना है अब कोल तेरे
कहीं नइ जाना है बच के
चौबी घंटे तेनु मिस करूँ
सोणे गाल पे तेरे किस करूँ
अये हाय जवानी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...