Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान
ये झुकी झुकी सी तेरी नज़र
कुछ तो कह गयी है कुछ ख़बर
है किसको होश है किसको ख़बर
कुछ तो हो गया हमको मगर
अजनबी सा लगता है हमें तो जहां
पर किसी भी बात का है डर कहाँ
तू जहाँ रहे, रहूँ मैं भी वहाँ
अजनबी सा लगता है...
आसमां के पार शायद होगा वो जहां
तुमको लेके साथ अपने चल दूँ मैं वहाँ
बादलों के सर पे है थमा-थमा आसमाँ
फ़ैसला तुम करो जाना हमें है कहाँ
अजनबी सा लगता है...
मीठा-मीठा खट्टा-खट्टा सा एहसास है
जलती-जलती, चुभती-चुभती सी कोई प्यास है
कुछ नया, नया-नया सा ख्वाब है हमसफ़र
बस चलो, चले-चलें प्यार की हम डगर
अजनबी सा लगता है...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान
ये झुकी झुकी सी तेरी नज़र
कुछ तो कह गयी है कुछ ख़बर
है किसको होश है किसको ख़बर
कुछ तो हो गया हमको मगर
अजनबी सा लगता है हमें तो जहां
पर किसी भी बात का है डर कहाँ
तू जहाँ रहे, रहूँ मैं भी वहाँ
अजनबी सा लगता है...
आसमां के पार शायद होगा वो जहां
तुमको लेके साथ अपने चल दूँ मैं वहाँ
बादलों के सर पे है थमा-थमा आसमाँ
फ़ैसला तुम करो जाना हमें है कहाँ
अजनबी सा लगता है...
मीठा-मीठा खट्टा-खट्टा सा एहसास है
जलती-जलती, चुभती-चुभती सी कोई प्यास है
कुछ नया, नया-नया सा ख्वाब है हमसफ़र
बस चलो, चले-चलें प्यार की हम डगर
अजनबी सा लगता है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...