Movie/Album: तोहफा (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, बेबी कविता
महकी क्यूँ गली-गली
खिली क्यूँ कली-कली
क्या कहती है हवा
तुझे हर खुशी मिले
लंबी ज़िन्दगी मिले
देती है ये दुआ
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम
कौन सा है वो फूल की जिससे, आँगन बनता है गुलशन
जब आँचल में लाल हँसेगा, घर बन जाएगा मधुबन
कौन से हैं वो दीप की जिनसे डरते हैं अंधियारे
घर में उजाला कर देते हैं, सुंदर नैन तुम्हारे
अलबेला मौसम...
जॉनी जॉनी यस पापा, ईटिंग शुगर, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा, ओपन यौर माउथ हा हा हा
क्यूँ पूजा के बाद ही बोलो, माँग भरा करते हैं
लंबी उमर सिंदूर की हो, हम ये माँगा करते हैं
ये तो कहो जीवन के सफ़र की, आखिरी आरज़ू क्या है
तुझसे पहले मैं उठ जाऊँ, मैंने ये सोचा है
अगले जनम में, दोनों मिलेंगे, अपना ये वादा है
अलबेला मौसम...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, बेबी कविता
महकी क्यूँ गली-गली
खिली क्यूँ कली-कली
क्या कहती है हवा
तुझे हर खुशी मिले
लंबी ज़िन्दगी मिले
देती है ये दुआ
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम
कौन सा है वो फूल की जिससे, आँगन बनता है गुलशन
जब आँचल में लाल हँसेगा, घर बन जाएगा मधुबन
कौन से हैं वो दीप की जिनसे डरते हैं अंधियारे
घर में उजाला कर देते हैं, सुंदर नैन तुम्हारे
अलबेला मौसम...
जॉनी जॉनी यस पापा, ईटिंग शुगर, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा, ओपन यौर माउथ हा हा हा
क्यूँ पूजा के बाद ही बोलो, माँग भरा करते हैं
लंबी उमर सिंदूर की हो, हम ये माँगा करते हैं
ये तो कहो जीवन के सफ़र की, आखिरी आरज़ू क्या है
तुझसे पहले मैं उठ जाऊँ, मैंने ये सोचा है
अगले जनम में, दोनों मिलेंगे, अपना ये वादा है
अलबेला मौसम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...