Movie/Album: हाउसफुल 2 (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: सुखविंदर सिंह, ममता शर्मा
झूमर भी मैं भूल गयी जाने जाँ तेरे लिए
अरे मैं तो सब कुछ भूल गयी जाने जाँ तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली
अरे देख के तुझको मुझको
मची रे खलबली
अनारकली डिस्को चली
एक सितमगर ने मुझको, दीवारों में चुनवाया
मेरे दिल की धड़कन पे, लाख पहरे लगवाया
मुझको प्यारी आज़ादी, क़ैद में अब नहीं रहना
ज़ुल्म ज़ालिम वहशी का, अब ना मुझको है सहना
मुझको हिप-हॉप सिखा दे, बीट को टॉप करा दे
थोडा सा ट्रान्स बजा दे, मुझको एक चांस दिला दे
मैं घूम लूँ मैं झूम लूँ, मैं झूम लूँ
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली...
हुआ मशहूर अब तो, तेरी मेरी लव स्टोरी
तेरी ब्यूटी ने मुझको, मार डाला ओ छोरी
थोड़ा सा दे अटेंशन, मिटा दे मेरी टेंशन
आग तेरा बदन है, तेरे टच में जलन है
तू कोई एटम बम है, मेरा दिल भी गरम है
ठंडा-ठंडा कूल कर दे, ब्यूटीफुल भूल कर दे
अरे तू है दवा मदर्द की, हर दर्द की
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: सुखविंदर सिंह, ममता शर्मा
झूमर भी मैं भूल गयी जाने जाँ तेरे लिए
अरे मैं तो सब कुछ भूल गयी जाने जाँ तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली
अरे देख के तुझको मुझको
मची रे खलबली
अनारकली डिस्को चली
एक सितमगर ने मुझको, दीवारों में चुनवाया
मेरे दिल की धड़कन पे, लाख पहरे लगवाया
मुझको प्यारी आज़ादी, क़ैद में अब नहीं रहना
ज़ुल्म ज़ालिम वहशी का, अब ना मुझको है सहना
मुझको हिप-हॉप सिखा दे, बीट को टॉप करा दे
थोडा सा ट्रान्स बजा दे, मुझको एक चांस दिला दे
मैं घूम लूँ मैं झूम लूँ, मैं झूम लूँ
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली...
हुआ मशहूर अब तो, तेरी मेरी लव स्टोरी
तेरी ब्यूटी ने मुझको, मार डाला ओ छोरी
थोड़ा सा दे अटेंशन, मिटा दे मेरी टेंशन
आग तेरा बदन है, तेरे टच में जलन है
तू कोई एटम बम है, मेरा दिल भी गरम है
ठंडा-ठंडा कूल कर दे, ब्यूटीफुल भूल कर दे
अरे तू है दवा मदर्द की, हर दर्द की
अरे छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली
अनारकली डिस्को चली...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...