तेरे हो के रहेंगे - Tere Hoke Rahenge (Arijit Singh, Shweta Pandit, Raja Natwarlal)

Movie/Album: राजा नटवरलाल (2014)
Music By: युवान शंकर राजा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, श्वेता पंडित

कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे
अब तू बता, जो हो पता
तेरे बिना लम्हां-लम्हां जीयेंगे कैसे
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफ़ूज लगे है
बड़ी बेखौफ़ जगह है ये
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे
ओओ ओओ दिल ज़िद पे अड़ा है
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे
ओओ ओओ तेरा शौक चढ़ा है

आँखों में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसे हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौंसला, चाहत का तू है सिला
जीते जी ना जी सकें
कहीं अब जो तू ना मिला
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...