अपने प्यार के सपने - Apne Pyar Ke Sapne (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Barsaat Ki Ek Raat)

Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

अपने प्यार के सपने सच हुए
होठों पे गीतों के फूल खिल गये
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गये
अपने प्यार के सपने...

पल भर को मिले जो अँखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
पढ़ लूँ तोरे नैनों की पत्तियाँ
बिना देखे तुम देखो मेरी आँखों से
अपने प्यार के सपने...

काँटों से भारी थी जो गलियाँ
उनमें खिली हैं अब कलियाँ
झूमो नाचो मनाओ रंगरलियाँ
चलो सजना कहें चल के सारे लोगों से
अपने प्यार के सपने...

जब-जब मिले जीवन ओ सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
तेरी डोली रुके मेरे अंगना
मेरा घुंघटा तुम खोलो अपने हाथों से
अपने प्यार के सपने...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...