Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बख्शी
Performed By: लता मंगेशकर
नदिया किनारे पे हमरा बगान
हमरे बागानों पे झूमे आसमान
नदिया किनारे पे...
दर्पण सा चमके रे तिस्ता का पानी
मुख देखे पानी में भोर सुहानी
शिव जी के मंदिर में जागे भगवान
हमरे बगानो में झूमे...
पंछी हो कोई तो पिंजरा बनाऊँ
बंदी हो कोई तो मैं पहरा बिछाऊँ
बस में न आए रे मन बेईमान
हमरे बगानो में झूमे...
किसी जादूगर ने चंदा सूरज बनाए
एक निकाले बाहर एक छुपाये
खेल है जादू सा सारा जहान
हमरे बगानो में झूमे...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बख्शी
Performed By: लता मंगेशकर
नदिया किनारे पे हमरा बगान
हमरे बागानों पे झूमे आसमान
नदिया किनारे पे...
दर्पण सा चमके रे तिस्ता का पानी
मुख देखे पानी में भोर सुहानी
शिव जी के मंदिर में जागे भगवान
हमरे बगानो में झूमे...
पंछी हो कोई तो पिंजरा बनाऊँ
बंदी हो कोई तो मैं पहरा बिछाऊँ
बस में न आए रे मन बेईमान
हमरे बगानो में झूमे...
किसी जादूगर ने चंदा सूरज बनाए
एक निकाले बाहर एक छुपाये
खेल है जादू सा सारा जहान
हमरे बगानो में झूमे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...