Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कुमार
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, रविन्द्र उपाध्याय
इक तेरे नाळ रवाँ मैं
तेनु दिल दा हाल कवा मैं
बस तेरे नाळ रवाँ मैं सोणिये
ख़्वाब है तू है मेरा ख़्वाब तू
हर पल तू है मेरे रूबरू
काश थम जाए तुझमें ये समां
कह रही है ये मेरी आरज़ू
हो यही गुनगुनाती है
गुनगुनाती है मेरी ही आरज़ू
तुझे सीने में यूँ बसा लूँ
तुझे रख लूँ दिल को निकालूँ
धड़कन के रास्तों पे, चुपके से तुझे ले के चलूँ
फ़ासलों से छुपा के, फिर मैं रूह से जोड़ लूँ
ज़ुल्फ़ों में रातें छुपा दूँ
तेरी राहों में तारे बिछा दूँ
दिल ख़ुश है सब कुछ है यही सच है
तू जो कहे तो मैं क़दमों के ही तेरे
आसमाँ मोड़ दूँ
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कुमार
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, रविन्द्र उपाध्याय
इक तेरे नाळ रवाँ मैं
तेनु दिल दा हाल कवा मैं
बस तेरे नाळ रवाँ मैं सोणिये
ख़्वाब है तू है मेरा ख़्वाब तू
हर पल तू है मेरे रूबरू
काश थम जाए तुझमें ये समां
कह रही है ये मेरी आरज़ू
हो यही गुनगुनाती है
गुनगुनाती है मेरी ही आरज़ू
तुझे सीने में यूँ बसा लूँ
तुझे रख लूँ दिल को निकालूँ
धड़कन के रास्तों पे, चुपके से तुझे ले के चलूँ
फ़ासलों से छुपा के, फिर मैं रूह से जोड़ लूँ
ज़ुल्फ़ों में रातें छुपा दूँ
तेरी राहों में तारे बिछा दूँ
दिल ख़ुश है सब कुछ है यही सच है
तू जो कहे तो मैं क़दमों के ही तेरे
आसमाँ मोड़ दूँ
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...