कहानी - Kahaani (K.K., Shreya Ghoshal, Title Track)

Movie/Album: कहानी (2012)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के. , श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी

चुप रह कर भी ये सब कुछ कहती है
सब कुछ कह कर भी चुप ही रहती है
कभी आँखों से कर के इशारा
कभी बाँहों का दे के सहारा
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई
अनजाना सा पुराना किस्सा कोई
इनसे जो पूछो तो कहेंगी ये मेरी कहानी

टैक्सी के भँवरें हैं गा रहें
कितनी जल्दी में हैं जा रहें
मंज़िल कहाँ है ना किसी को है पता
ट्रैम की घंटी इशारों में
किस्से किसी के छुपा रही है
दिल से सुनो तो ये सब कुछ देगी बता
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई...

सड़कों पर इसकी सपनें चलते हैं
सौ खो जाते हैं, दो सच बनते हैं
यही राहें कभी ज़ंजीरें
कभी हाथों की ये लकीरें
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...