आंटी जी - Aunty Ji (Ash King, Ek Main Aur Ekk Tu)

Movie/Album: एक मैं और एक तू (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: ऐश किंग

अभी भी है जवानी ज़रा सी है पुरानी
फिर भी जवानी हनी जी
शर्म भूला के हाँ ठुमका लगा के
करो ना थोड़ा मनमानी जी
अभी भी तेरे गाल गोरे गोरे
लाखों दिलों पे डाले डोरे डोरे
देखो दीवाने हुए जा रहे हैं
आधी उम्र के भी छोरे छोरे
हाँ बालों की सफेदी से फ़ीका कब हुआ है रोमान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

दिल तो छिछोरा कँवारा बार बार जाए
फंकी अदाओं पे मारा मारा जाए
बेबी कलियाँ कँवारी तज़ुर्बे से बनीं आंटी
जितना पुराना हो सोना सोना सोना क्यूँ ना
फिर भी रहेगा वो सोना सोना सोना बेबी
और नशीली हो वाइन पुरानी आंटी
ये तो बता अरे ओ रे ओ रे
आंटी बुलाये मुझे क्यों रे क्यों रे
आंटी बुलाने में जो मज़ा है वो
नाम पुकारने में नो रे नो रे
कमरिया जो देखी, तो बचने का नहीं कोई चान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

पतली नहीं जो कमर तेरी तेरी तो क्या
अब भी लगे है ग़दर बड़ी-बड़ी बेबी
स्माइल अभी भी है मिलियन डॉलर आंटी
है न वो तेरा जो हब्बी हब्बी हब्बी
जैसे लगने लगा है तेरा डैडी डैडी डैडी
बिटिया जो तेरी वो बहन लगे है आंटी
पानी में जा के मुँह धो ले धो ले
छेड़े क्यों मुझे बदतमीज़ छोरे
धोने से बदतमीज़ी जाती नहीं
छेड़ेंगे यूँ ही तुझे छोरे छोरे
हाँ बालों की सफेदी से फ़ीका कब हुआ है रोमान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...