रात - Raat (Sunidhi Chauhan, Hate Story)

Movie/Album: हेट स्टोरी (2012)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: सुनिधि चौहान

आँखों में जो करवटें हैं, इन्हें तेरी हसरतें हैं
आजा छू ले पलकों को ज़रा
मुझे मुझसे चुरा ले, ख़ुद में तू यूँ छुपा ले
मुझको ना हो मेरा पता
रात भर प्यार की आज बारिश तले
जिस्म से रूह तलक़, आ जा हम भीग लें

नज़रों में नज़र अब उतरे इस तरह
जिस्मों से नशा अब गुज़रे इस तरह
जो भी होश है हो जाये वो धुआँ
लम्हें प्यार के बस धड़के दरमियाँ

तेरे पास हूँ, है सब से फ़ासलें
बाँहों से तेरी, अब फ़ुरसत ना मिले
होठों पे तेरे ये मेरे दिन रहें
अब ना हम कहीं, एक तेरे बिन रहें
आँखों में जो करवटें हैं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...