बातों को तेरी - Baaton Ko Teri (Arijit Singh, All Is Well)

Movie/Album: ऑल इज़ वेल (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अरिजीत सिंह

बातों को तेरी हम भुला ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
दिल में है ज़िंदा तू कहीं हर घड़ी
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
कितनी चाहत है दिल में तू जाने ना
कैसै दिल को समझाएँ दिल माने ना
बातों को तेरी...

मेरी तमन्नाओं का एहसास तुम
मैं कहीं भी रहूँ, मेरे आस-पास तुम
ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने
एक पल भी तुमसे दूर जा ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
बातों को तेरी...

अजनबी सिलसिला मेरे साथ है
भीड़ में तन्हाई का एहसास है
ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने
यादों को तेरी हम मिटा ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
दिल में है ज़िंदा तू कहीं हर घड़ी
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
बातों को तेरी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...