Movie/Album: भाग जाॅनी (2015)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: अंकित तिवारी
इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र
चाँदनी नर्म सी, रात के होंठ पर
तेरी नादानियाँ, तेरी गुस्ताखियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर
इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र
दिल में है बेताबियाँ, नींद उड़ने लगी
तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी
अब तो ये बाहें, झुकती निगाहें
बस इन्हीं की फिक्र
तेरी अंगड़ाईयाँ, मेरी खामोशियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...
मेरी थी जो खामियाँ, तुझसे पूरी हुई
बाकी हुए बेवजह, तू ज़रूरी हुई
अब ये फ़साना, मेरी जान-ए-जाना
बस चलता रहे उम्र भर
तेरी मदहोशियाँ, मेरी तन्हाईयाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: अंकित तिवारी
इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र
चाँदनी नर्म सी, रात के होंठ पर
तेरी नादानियाँ, तेरी गुस्ताखियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर
इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र
दिल में है बेताबियाँ, नींद उड़ने लगी
तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी
अब तो ये बाहें, झुकती निगाहें
बस इन्हीं की फिक्र
तेरी अंगड़ाईयाँ, मेरी खामोशियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...
मेरी थी जो खामियाँ, तुझसे पूरी हुई
बाकी हुए बेवजह, तू ज़रूरी हुई
अब ये फ़साना, मेरी जान-ए-जाना
बस चलता रहे उम्र भर
तेरी मदहोशियाँ, मेरी तन्हाईयाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...