बिपाशा - Bipasha (Shadab Faridi, Shraddha Pandit, Jodi Breakers)

Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: शादाब फरीदी, श्रद्धा पंडित

परवाने शमां जलायें, जल जाये ना बिपाशा
बैठे हैं जाल बिछाये, फँस जाये ना बिपाशा
एवरीबॉडी नच ले नच ले ज़रा सा
कर ले कर ले कर ले तू थोड़ा तमाशा
जानूँ मैं जानूँ मैं जानूँ मैं तू है मुझसे जुड़ा सा
नहीं मैं नहीं दूँगी तुझे झूठा दिलाशा
बिपाशा बिपाशा
आजा मैं सिखा दूँ प्यार की भाषा
बिपाशा बिपाशा
रब ने है फुरसत में तराशा
बिपाशा बिपाशा...
आई ऍम नॉट सो इज़ी
यू कैन नेवर एवर गेट बिपाशा

आजा साँसों से मेरी जल जायेगा
आजा मेरे हुस्न में डूब जाएगा
आजा न ज़ोर कोई चल पायेगा
आजा बाँहों में आ के पछतायेगा
समझा ले नादान दिल को, कर दूर अब मुश्किल को
जिसने भी मुझपे दिल हारा, कहलायेगा वो बेचारा
बिपाशा बिपाशा...

अब ख़ुद पे नहीं काबू, जादू है तू बिपाशा
तू हमनशीं बिपाशा, तू हमनवां बिपाशा
तू गुल्फिशां बिपाशा
जा जा ना इश्क़ विश्क कर पायेगा
जा जा मेरे साथ में ना जी पायेगा
जा जा बेमौत मुफ़्त मर जायेगा
जा जा छूते ही शम्मा जल जायेगा
समझा ले नादाँ दिल क
कर दूर अब ये मुश्किल को
जिसने भी मुझपे दिल हारा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...