जब मैं तुम्हारे साथ हूँ - Jab Main Tumhare Sath Hoon (Benny Dayal, Shilpa Rao, Salim Merchant, Jodi Breakers)

Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सलीम मर्चेंट, बैनी दयाल, शिल्पा राव

साँसों में है सनसनी सी
क्यूँ साथ तेरे लगे ये प्यारा
क्यूँ साथ तेरे ऐसा लगता
मेरे ही हैं जज़्बात तेरे
लगे ये शहर प्यारा क्यूँ साथ तेरे
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ, जल्दी से चलने लगे समाँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ, ख़ामोशी बोलो बने क्यूँ ज़ुबाँ
जन्नत सा लगने लगे जहां, सजदे करता क्यूँ आसमां
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

जितने पल तेरे साथ बिते, उतने ही पल ऐसा लगे
जैसे ख़ुशियाँ बिक रही हों मुफ़्त हर जगह
साँसों में गिरता कहाँ गुमाँ, जब मैं तुम्हारे साथ हूँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

लगती है वो राह नयी जिसपे दिल सौ बार चला
जाने क्यूँ लगे कम मुझे फिर हर एक फ़ासला
शोख सी ख़्वाहिश भी हो जवाँ, जब मैं तुम्हारे साथ हूँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...