मुझको तेरी ज़रुरत है - Mujhko Teri Zaroorat Hai (Salim Merchant, Shadab Faridi, Shraddha Pandit, Jodi Breakers)

Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सलीम मर्चेंट, शादाब फरीदी, श्रद्धा पंडित

नहीं मालूम हसरत है
या तू मेरी मोहब्बत है
मैं इतना जानता हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
हाँ मुझको तेरी ज़रूरत है...

ये शोहरत और ये दौलत
ख़ुदाई दे नहीं सकते
मेरी तन्हाई से मुझको
रिहाई दे नहीं सकते
ज़माने का है मुझपे हक़
तेरे सपनों पे हक़ मेरा
सिवा मेरे किसी को ये
दिखाई दे नहीं सकते
नहीं मालूम ये हक़ है
हकीक़त या हिमाकत है
मैं इतना जानता हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...