Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान
मैं तो बस तेरी चाहत में, चाहूँ रहना सदा
मैं तो बस तेरी क़ुरबत में, चाहूँ रहना सदा
साया भी तेरा मैं होने ना दूँ जुदा
मैंने तय कर लिया
तेरे इश्क़ पे, तेरे वक़्त पे
बस हक़ है इक मेरा
तेरे रूह पे, तेरे जिस्म पे
बस हक़ है इक मेरा
मैं तो बस तेरी चाहत में...
यादों में तुझको रखूँ, बातें भी तेरी करूँ
इतना दीवाना हूँ तेरा
रातों में जागा करूँ, दिन भर भटकता रहूँ
मैं तो यहाँ से बस वहाँ
तेरे इश्क़ पे...
बाँहों में तुझको रखूँ, धड़कन मैं तेरी सुनूँ
आ इतना नज़दीक आ ज़रा
जिसमे दुआएँ रहें, हरदम वफायें रहें
दूँ तुझको ऐसा इक जहां
तेरे इश्क़ पे...
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान
मैं तो बस तेरी चाहत में, चाहूँ रहना सदा
मैं तो बस तेरी क़ुरबत में, चाहूँ रहना सदा
साया भी तेरा मैं होने ना दूँ जुदा
मैंने तय कर लिया
तेरे इश्क़ पे, तेरे वक़्त पे
बस हक़ है इक मेरा
तेरे रूह पे, तेरे जिस्म पे
बस हक़ है इक मेरा
मैं तो बस तेरी चाहत में...
यादों में तुझको रखूँ, बातें भी तेरी करूँ
इतना दीवाना हूँ तेरा
रातों में जागा करूँ, दिन भर भटकता रहूँ
मैं तो यहाँ से बस वहाँ
तेरे इश्क़ पे...
बाँहों में तुझको रखूँ, धड़कन मैं तेरी सुनूँ
आ इतना नज़दीक आ ज़रा
जिसमे दुआएँ रहें, हरदम वफायें रहें
दूँ तुझको ऐसा इक जहां
तेरे इश्क़ पे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...