Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी
चंचल बड़ा मेरे मन का हिरन
डोले है बन-बन जैसे पवन
मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
ओ मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
मैना मेरी छोटी बहना
चंचल बड़ा मेरे मन...
धरती ने जूड़ा बाँधा है
या ऊँचे पर्वत की चोटी
माँग निकाली नदी ने
शोर बड़ा खुद है छोटी
तन की है काली मीठे वचन
कोयल है अपनी धुन में मगन
चंचल बड़ा मेरे मन...
इंद्रधनुष जैसा प्यारा
अंबर में देखो है सपना
नटखट है जल की तरंगे
सीखा है दिल ने मचलना
बादल से छनकर आई किरन
फूलों के संग मेरे नाचे नयन
चंचल बड़ा मेरे मन...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी
चंचल बड़ा मेरे मन का हिरन
डोले है बन-बन जैसे पवन
मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
ओ मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
मैना मेरी छोटी बहना
चंचल बड़ा मेरे मन...
धरती ने जूड़ा बाँधा है
या ऊँचे पर्वत की चोटी
माँग निकाली नदी ने
शोर बड़ा खुद है छोटी
तन की है काली मीठे वचन
कोयल है अपनी धुन में मगन
चंचल बड़ा मेरे मन...
इंद्रधनुष जैसा प्यारा
अंबर में देखो है सपना
नटखट है जल की तरंगे
सीखा है दिल ने मचलना
बादल से छनकर आई किरन
फूलों के संग मेरे नाचे नयन
चंचल बड़ा मेरे मन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...