Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी
ये क्या हुआ मुझको लगे दुनिया नई-नई
सब कुछ बदल गया या मैं ही बदल गई
ये क्या हुआ मुझको...
ये क्या हुआ, ये क्या हुआ
आज पवन जब मुझे छुए तो
काँप के तनमन रह जाए
आज तो मेरी साँसों से मुझको
चंदन की खुशबू आए
नैना से भी नज़र चुराऊँ
नैना इतने शरमाये
ये क्या हुआ मुझको...
नाचते मोर भी पूछ रहे हैं
कौन मिला तुझे राहों में
सारी दुनिया मुझी को देखे
अचरज सबकी निगाहों में
अम्बर ने ज्यूँ उठा लिया हो
धरती को बाहों में
ये क्या हुआ मुझको...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी
ये क्या हुआ मुझको लगे दुनिया नई-नई
सब कुछ बदल गया या मैं ही बदल गई
ये क्या हुआ मुझको...
ये क्या हुआ, ये क्या हुआ
आज पवन जब मुझे छुए तो
काँप के तनमन रह जाए
आज तो मेरी साँसों से मुझको
चंदन की खुशबू आए
नैना से भी नज़र चुराऊँ
नैना इतने शरमाये
ये क्या हुआ मुझको...
नाचते मोर भी पूछ रहे हैं
कौन मिला तुझे राहों में
सारी दुनिया मुझी को देखे
अचरज सबकी निगाहों में
अम्बर ने ज्यूँ उठा लिया हो
धरती को बाहों में
ये क्या हुआ मुझको...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...