चढ़ा दे रंग - Charha De Rang (Mahalakshmi, Rahul, Shweta, Rahat, Ali, Yamla Pagla Deewana)

Movie/Album: यमला पगला दीवाना (2011)
Music By: नोमन जावेद
Lyrics By: राहुल सेठ, नोमन जावेद
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर, राहुल सेठ, श्वेता पंडित, राहत फ़तेह अली खान

चढ़ा दे रंग, चढ़ा दे रंग
चढ़ा दे रंग सोणेया वे
हो तकड़ी दा हाल सुनावाँ मैं वारी जावाँ
चढ़ा दे रंग, चढ़ा दे रंग...

ओ सुण सजणा वे, तेरे प्यार में दिल डूबा
लबों पे तेरा नाम आवे, हो तेरे ख्वाबों में दिल डूबा
चोरी से चोरी से हसीना ज़ोरी से संग तुझे ले जावाँ
चढ़ा दे रंग चढ़ा दे रंग...

नी मैं यार दा शगना पावाँ, नी मैं प्यार दा शगना पावाँ (सोणेया)
नी मैं माही संग उड़ जावाँ, नी मैं रब दा शुकर मनावाँ (राँझणा)

तैनु मिर्ज़ा जट ने आख दे, ते तू राँझा नहीं फ़क़ीर
जे कोई तैनु चोरी लै जावे, नी तू साहिबा नहीं तू हीर
चोरी से चोरी से हसीना ज़ोरी से
शगना तेरा
चढ़ा दे रंग चढ़ा दे रंग...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...