सौ बार - Sau Baar (Omar Nadeem, Shreya Ghoshal, Yamla Pagla Deewana)

Movie/Album: यमला पगला दीवाना (2011)
Music By: सन्देश शांडिल्य
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ओमर नदीम, श्रेया घोषाल

तेरी ये आँखें मुझे बावरा करे
आँखों में मेरी कई रंग हैं भरे
सौ बार ये कहे दिल के आजा तुझे प्यार करे
ओ मेरे हमदम दिल की ज़रा सुन, बाँहों में आ बिखरे
सौ बार ये कहे दिल...

आँखों में देखा जो तूने तो बता क्या देखा
हो मैंने है नाम तुम्हारा सुरमे से लिखा
ये सुरमे की धारी करे है होशियारी
क्या पढ़े क्या ना पढ़े
सौ बार ये कहे दिल...

तू तो सुकून है मेरा, मैं पिया शोर हूँ
हाँ पहले थी और कोई मैं, अब कोई और हूँ
ना तू ही बदली है, ना मैं ही बदला हूँ
बदली हैं बस नज़रें
सौ बार ये कहे दिल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...