Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले
दिल तो रज़ामंद है, फिर भी ज़बा बंद है
कैसे कहूँ मुझको मेरा बालमा पसंद है
दिल तो रज़ामंद है...
दिल चुप रह गया, हौले-हौले डोल के
भेद सारा खोल दिया, अँखियों ने बोल के
ना जाने कौन घड़ी, पिया तोसे आँख लड़ी
बड़ी मुश्किल पड़ी हो
दिल तो रज़ामंद है...
आज नज़र कहीं ऐसी फिसली
दौड़ गयी नस-नस में बिजली
नज़रों के तीर लागे, नये अरमान जागे
अब कहीं जी ना लागे हो
दिल तो रज़ामंद है...
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले
दिल तो रज़ामंद है, फिर भी ज़बा बंद है
कैसे कहूँ मुझको मेरा बालमा पसंद है
दिल तो रज़ामंद है...
दिल चुप रह गया, हौले-हौले डोल के
भेद सारा खोल दिया, अँखियों ने बोल के
ना जाने कौन घड़ी, पिया तोसे आँख लड़ी
बड़ी मुश्किल पड़ी हो
दिल तो रज़ामंद है...
आज नज़र कहीं ऐसी फिसली
दौड़ गयी नस-नस में बिजली
नज़रों के तीर लागे, नये अरमान जागे
अब कहीं जी ना लागे हो
दिल तो रज़ामंद है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...