रात ये बहार की - Raat Ye Bahaar Ki (Asha Bhosle, Mohini)

Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोंसलें

रहता है तेरा नाम ही, दिल की ज़ुबान पर
एक चाँद हैं ज़मीन पर, एक आसमान पर

रात ये बाहर की, तेरे मेरे प्यार की
आँख जब मिलाई है, तो दिल से दिल मिला
रात ये बाहर की...

कह रहा है चाँद भी, चाँदनी से प्यार कर
गोरी गोरी रात में, यूँ ना बेक़रार कर
ज़िन्दगी में रंग है, हर अदा उमंग है
आँख जब मिलाई है तो...

मैं हूँ तेरी बाँसुरी, जिसमें तेरी तान है
दिल की बात क्या कहूँ, तुझमें मेरी जान है
फूल की खुशबू हूँ मैं, प्यार का जादू हूँ मैं
आँख जब मिलाई है तो...

ज़िन्दगी उसी की है, हँस के जो गुज़ार दे
तू भी मेरे प्यार को, प्यार से सँवार दे
दो घड़ी को झूम ले, आसमान को चूम ले
आँख जब मिलाई है तो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...