गालों पे तेरे गोरी - Galon Pe Tere Gori (Asha Bhosle, Mai Baap)

Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: कमर जलालबादी
Performed By: आशा भोंसले

गालों पे तेरे गोरी, रंगत नई नई है
इसका जवाब ये है, चाहत नई नई है
इसका जवाब ये है

ये बाल काले-काले, खुशबू में बसने वाले
किसकी तलाश में हे, ये नाग डँसने वाले
जिस दिलरूबा की आई, शामत नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

आँखों में क्या नशा है, ये राज़ तो बता जा
बीमार इश्क़ अपना, कुछ हाल तो सुना जा
है दर्द ये पुराना, हालत नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

ये किस पे हो रही है, नज़रों से मेहरबानी
किसके लिए संभाली, ये फूल सी जवानी
जिसकी नज़र में गोरी, उलफ़त नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...