Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे
दुनिया ने तो मुझको छोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
बोतल की तरफ मुँह मोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
वो घड़ियाँ ख्वाब की घड़ियाँ थी
मैं जिन घड़ियों में जागा था
दुनिया की खुशी इक साया थी
मैं जिसकी लगन में भागा था
पाँवों को जो मेरे तोड़ दिया
खूब किया अरे खूब किया
बोतल की तरफ...
जब मुझसे ज़माना दूर हुआ
बोतल ने कहा, बताऊँ क्या कहा
नहीं बताऊँगा, अच्छा बताता हूँ
हर दर्द के मारे तो इक दिन
पड़ती है ज़रूरत तो मेरी
टूटे हुए दिल को जोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
दुनिया ने तो...
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे
दुनिया ने तो मुझको छोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
बोतल की तरफ मुँह मोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
वो घड़ियाँ ख्वाब की घड़ियाँ थी
मैं जिन घड़ियों में जागा था
दुनिया की खुशी इक साया थी
मैं जिसकी लगन में भागा था
पाँवों को जो मेरे तोड़ दिया
खूब किया अरे खूब किया
बोतल की तरफ...
जब मुझसे ज़माना दूर हुआ
बोतल ने कहा, बताऊँ क्या कहा
नहीं बताऊँगा, अच्छा बताता हूँ
हर दर्द के मारे तो इक दिन
पड़ती है ज़रूरत तो मेरी
टूटे हुए दिल को जोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
दुनिया ने तो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...