Movie/Album: कठपुतली (1957)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश
मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
दुनिया मे चाँद सूरज
हैं कितने हसीन, कितने हसीन
उतना ही सुन मेरे भैया
दिल को लुभाये रुपैया
दुनिया मे चाँद सूरज हैं...
रुपयों का चश्मा चढ़ाओ
ये दुनिया दिखेगी रंगीली
सारे नशे इसके नौकर
ये है चीज़ ऐसी नशेली
ये चम चम इसी की
छम छम इसी की
गाएँ इसी को गवैया
मिनी मिनी चीची...
सपनो सी रंगीन रातें
जैसे के आई दिवाली
कल का भला क्या भरोसा
रहेंगे मालिक या माली
हँसा के रुलाये, रुला के हँसाए
यही ज़िन्दगी का रवैया
मिनी मिनी चीची...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश
मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
दुनिया मे चाँद सूरज
हैं कितने हसीन, कितने हसीन
उतना ही सुन मेरे भैया
दिल को लुभाये रुपैया
दुनिया मे चाँद सूरज हैं...
रुपयों का चश्मा चढ़ाओ
ये दुनिया दिखेगी रंगीली
सारे नशे इसके नौकर
ये है चीज़ ऐसी नशेली
ये चम चम इसी की
छम छम इसी की
गाएँ इसी को गवैया
मिनी मिनी चीची...
सपनो सी रंगीन रातें
जैसे के आई दिवाली
कल का भला क्या भरोसा
रहेंगे मालिक या माली
हँसा के रुलाये, रुला के हँसाए
यही ज़िन्दगी का रवैया
मिनी मिनी चीची...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...