Movie/Album: कपूर एंड संस (2016)
Music By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी रास्ते कुछ बादल से जायेंगे
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
ये पाँव भी अब संभल से जायेंगे
फिर वही बरसात होगी
और अश्क सारे धूल से जायेंगे
रोशनी दिन-रात होगी
और सब झरोखें खुल से जायेंगे
यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यों जुदा तू हुआ
कहना था और क्या-क्या मुझे
नींद क्यों आ गयी फिर तुझे
साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी मौसमों का बदलना बाकी है
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
कुछ दूर साथ चलना बाकी है
फिर उन्हीं रास्तों पे
तेरे मेरे क़दमों का मिलना बाकी है
दर्द में, रंजिशों में
संग बुझना और जलना बाकी है
यारा तू ही तो बंदगी...
Music By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी रास्ते कुछ बादल से जायेंगे
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
ये पाँव भी अब संभल से जायेंगे
फिर वही बरसात होगी
और अश्क सारे धूल से जायेंगे
रोशनी दिन-रात होगी
और सब झरोखें खुल से जायेंगे
यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यों जुदा तू हुआ
कहना था और क्या-क्या मुझे
नींद क्यों आ गयी फिर तुझे
साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी मौसमों का बदलना बाकी है
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
कुछ दूर साथ चलना बाकी है
फिर उन्हीं रास्तों पे
तेरे मेरे क़दमों का मिलना बाकी है
दर्द में, रंजिशों में
संग बुझना और जलना बाकी है
यारा तू ही तो बंदगी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...