Movie/Album: एक मैं और एक तू (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मनचंदा, शेफाली अल्वर्स
टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमां
सब टल्ली हैं यहाँ
या फिर सारा जहां, वैसे का वैसा है
हम टल्ली हैं यहाँ
मुझसे बाहें ना छुड़ा, कहीं अब न जा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
एक मैं हूँ और एक तू
आई वाना बी विथ यू
तेरे पीछे पीछे मैं, मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू...
कितने की है ज़मीं कितने का आसमान
बिकते हैं ये कहाँ
भर लेंगे जेबों में दुकानें वो सभी
चल चलते हैं वहाँ
मौका ऐसा न गवाँ, यूँ ही बेवजह
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...
बोरिंग बोरिंग ज़िन्दगी के
मुँह पे छिड़केंगे पानी
इस पल के हम बादशाह हैं
करे क्यूँ न मनमानी
ग़म की बातें भूल जा
खुशियाँ सजा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मनचंदा, शेफाली अल्वर्स
टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमां
सब टल्ली हैं यहाँ
या फिर सारा जहां, वैसे का वैसा है
हम टल्ली हैं यहाँ
मुझसे बाहें ना छुड़ा, कहीं अब न जा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
एक मैं हूँ और एक तू
आई वाना बी विथ यू
तेरे पीछे पीछे मैं, मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू...
कितने की है ज़मीं कितने का आसमान
बिकते हैं ये कहाँ
भर लेंगे जेबों में दुकानें वो सभी
चल चलते हैं वहाँ
मौका ऐसा न गवाँ, यूँ ही बेवजह
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...
बोरिंग बोरिंग ज़िन्दगी के
मुँह पे छिड़केंगे पानी
इस पल के हम बादशाह हैं
करे क्यूँ न मनमानी
ग़म की बातें भूल जा
खुशियाँ सजा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...