Movie/Album: रॉकी हेंडसम (2016)
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी
Performed By: सुनिधि चौहान
हल्लो, ना इश्क़ में चले उधार यहाँ कभी
जो भी अभी मेरा, दे दे तू
हेल्लो, ये नींदों का नशा
जो आँखों में भरा तेरा है तेरा, ले ले तू
ये तितलियाँ हैं जो उड़ गईं तो
जो मुड़ गईं तो, फिर कभी ना मिले
लबों के प्याले तेरे हवाले, ये पल गुलाबी
लिबास ये हया का तू उतार दे ज़रा-ज़रा
यही बस यही रात है ज़िन्दगी
कल तू होगा कहीं, मैं कहीं और
यहाँ बस यहाँ बनती हैं किस्मतें
खत्म होते हैं तिश्नगी के दौर
हेल्लो ये रात जो गयी, तो ना मिले कभी
ये है तेरी अभी, जी ले तू
हेल्लो, ये हुस्न की गली, है चाँद की डली
ये जाम शरबती, पी ले तू
ये तितलियाँ हैं...
अदा हर अदा में भरी शोखियाँ
हुस्न कहते जिसे हैं रेशमी डोर
यहीं बस यहीं है ज़मीं पे जन्नतें
वक़्त ये कह रहा, आ मेरी ओर
हेल्लो, अमीर हो रही फकीरियाँ मेरी
जो खो रहा मेरा खोने दे
हेल्लो, ये ख़्वाबों का सफ़र, फ़कत है रात भर
जो हो रहा तेरा होने दे
ये तितलियाँ है...
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी
Performed By: सुनिधि चौहान
हल्लो, ना इश्क़ में चले उधार यहाँ कभी
जो भी अभी मेरा, दे दे तू
हेल्लो, ये नींदों का नशा
जो आँखों में भरा तेरा है तेरा, ले ले तू
ये तितलियाँ हैं जो उड़ गईं तो
जो मुड़ गईं तो, फिर कभी ना मिले
लबों के प्याले तेरे हवाले, ये पल गुलाबी
लिबास ये हया का तू उतार दे ज़रा-ज़रा
यही बस यही रात है ज़िन्दगी
कल तू होगा कहीं, मैं कहीं और
यहाँ बस यहाँ बनती हैं किस्मतें
खत्म होते हैं तिश्नगी के दौर
हेल्लो ये रात जो गयी, तो ना मिले कभी
ये है तेरी अभी, जी ले तू
हेल्लो, ये हुस्न की गली, है चाँद की डली
ये जाम शरबती, पी ले तू
ये तितलियाँ हैं...
अदा हर अदा में भरी शोखियाँ
हुस्न कहते जिसे हैं रेशमी डोर
यहीं बस यहीं है ज़मीं पे जन्नतें
वक़्त ये कह रहा, आ मेरी ओर
हेल्लो, अमीर हो रही फकीरियाँ मेरी
जो खो रहा मेरा खोने दे
हेल्लो, ये ख़्वाबों का सफ़र, फ़कत है रात भर
जो हो रहा तेरा होने दे
ये तितलियाँ है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...