Movie/Album: किक (2014)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: सलमान खान, श्रेया घोषाल, मीत ब्रोज़ अनजान
जाने कब होठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते
मैंने देखा तुझे भुला के
हर इक तरकीब लगा के
हर नुस्खे को आज़मा के
पर दिल से कभी ना उतरे...
हैंगओवर, तेरी यादों का
हैंगओवर, तेरी बातों का
जाने कब मेरी नींद उड़ी, सोई-सोई रातों में
जाने कब मेरा हाथ गया, सोणेया तेरे हाथों में
चल पड़ते तेरी ओर मैं जब भी कदम उठाती हूँ
जाऊँ तुझ से दूर-दूर तो पास तेरे आ जाती हूँ
मैंने देखा तुझे भुला के...
एक जगह पे कभी रूका नहीं
एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा मुझे, वैसा कोई दिखा नहीं
पर जब से देखा तुझे जो हुआ नहीं वो होने लगा
दिल मेरा मुझे जगा के फिर सीने में सोने लगा
मेरी फितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है
बस अब तो दुआ यही है, कि दिल सी कभी ना उतरे
हैंगओवर तेरी यादों का...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: सलमान खान, श्रेया घोषाल, मीत ब्रोज़ अनजान
जाने कब होठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते
मैंने देखा तुझे भुला के
हर इक तरकीब लगा के
हर नुस्खे को आज़मा के
पर दिल से कभी ना उतरे...
हैंगओवर, तेरी यादों का
हैंगओवर, तेरी बातों का
जाने कब मेरी नींद उड़ी, सोई-सोई रातों में
जाने कब मेरा हाथ गया, सोणेया तेरे हाथों में
चल पड़ते तेरी ओर मैं जब भी कदम उठाती हूँ
जाऊँ तुझ से दूर-दूर तो पास तेरे आ जाती हूँ
मैंने देखा तुझे भुला के...
एक जगह पे कभी रूका नहीं
एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा मुझे, वैसा कोई दिखा नहीं
पर जब से देखा तुझे जो हुआ नहीं वो होने लगा
दिल मेरा मुझे जगा के फिर सीने में सोने लगा
मेरी फितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है
बस अब तो दुआ यही है, कि दिल सी कभी ना उतरे
हैंगओवर तेरी यादों का...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...