Movie/Album: हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: शशांक खेतान
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मंचंदा, वरुण धवन
बचकानियाँ थोड़ी-थोड़ी आज होंगी ज़रा बच के दिखा
मनमानियाँ तेरी भी नहीं चलेंगी चाहे होजा तू ख़फा
जाना है तो जा, तुझे भी है पता
कि सारी रात होंगी छेड़कानियाँ
बंदा मैं बैचलर तू कन्या कँवारी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
हाथों में हाथ की है बात पुरानी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
आज रात, आज रात
लकी तू लकी मी
(वरूण धवन)
कमिटमेंट के नाम पे तू रोज़ करे वार
तेरे आगे-पीछे घूमू बनके ड्राइवर इन माइ कार
काॅलेज का हीरो था मैं, था मैं सुपरस्टार
बेबी पड़ गया मुझपे भारी तेरा प्यार, प्यार, प्यार
ब्रेक-अप हुआ तो मैं डेढ़ घंटे रोया
फिर पहली बार रात को मैं चैन से सोया
बैड पे लेटे-लेटे जल गयी लाइट
सोचा मैं हूँ माचो मैन सो लेट्स गेट लकी टुनाइट
तेरा लक लक लक आज नइयो चलना
सारे ज़माने में लाखों दीवानों ने
रोकी राहें मेरी बड़ी ही उम्मीद से
दिलों की बेईमानी, सीने में अन्जानी
मौकों पे धोखे दिये मैनें भी करीब से
ना मैं रोकूँ, ना-ना मैं टोकूँ
ना-ना मैं तेरी इन चालों पे फिदा
आ सीखा दूँ, आ-आ दिखा दूँ
ना-ना, ना भूलेगी तू मेरी ये अदा
बंदा मैं बैचलर...
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: शशांक खेतान
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मंचंदा, वरुण धवन
बचकानियाँ थोड़ी-थोड़ी आज होंगी ज़रा बच के दिखा
मनमानियाँ तेरी भी नहीं चलेंगी चाहे होजा तू ख़फा
जाना है तो जा, तुझे भी है पता
कि सारी रात होंगी छेड़कानियाँ
बंदा मैं बैचलर तू कन्या कँवारी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
हाथों में हाथ की है बात पुरानी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
आज रात, आज रात
लकी तू लकी मी
(वरूण धवन)
कमिटमेंट के नाम पे तू रोज़ करे वार
तेरे आगे-पीछे घूमू बनके ड्राइवर इन माइ कार
काॅलेज का हीरो था मैं, था मैं सुपरस्टार
बेबी पड़ गया मुझपे भारी तेरा प्यार, प्यार, प्यार
ब्रेक-अप हुआ तो मैं डेढ़ घंटे रोया
फिर पहली बार रात को मैं चैन से सोया
बैड पे लेटे-लेटे जल गयी लाइट
सोचा मैं हूँ माचो मैन सो लेट्स गेट लकी टुनाइट
तेरा लक लक लक आज नइयो चलना
सारे ज़माने में लाखों दीवानों ने
रोकी राहें मेरी बड़ी ही उम्मीद से
दिलों की बेईमानी, सीने में अन्जानी
मौकों पे धोखे दिये मैनें भी करीब से
ना मैं रोकूँ, ना-ना मैं टोकूँ
ना-ना मैं तेरी इन चालों पे फिदा
आ सीखा दूँ, आ-आ दिखा दूँ
ना-ना, ना भूलेगी तू मेरी ये अदा
बंदा मैं बैचलर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...