हसीनों का दीवाना - Haseeno Ka Deewana (Payal Dev, Raftaar, Kaabil)

Movie/Album: काबिल (2017)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: कुमार
Performed By: पायल देव, रफ्तार

किसी को मेरा शौक है, किसी को मेरा है नशा
जवानी कहते है मुझे, है मेरे आशिक हर जगह
किसी को मेरी हसरतें, किसी की मैं हूँ दिलरुबा
मुझे पाने के वास्ते माँगे दुआ
सारा ज़माना, हसीनों का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यूँ
बुरा है दिल लगाना
सारा ज़माना, हसीनों का दीवाना...

लड़की एकदम राईट है
लड़की डाइनमाईट है
लड़की के चक्कर में डेली
गली-गली में फाइट है
थोड़ा हमें दो टाइम यारा
लव नहीं है क्राईम यारा
हर दिन मुझको बेटर लगे
तू लड़की है या वाईन यारा
अरे जनता को जवाब दो
कब पड़ोगी प्यार में
सारी दुनिया लगी हुई है
हम भी है कतार में
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना

ये कौन कह रहा है, तू आज प्यार कर ले
जो कभी खत्म ना हो, वो ऐतबार कर ले
किसी को मेरा शौक है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...