Movie/Album: जब हैरी मेट सेजल (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शलमली खोल्गेड, शेफाली अल्वारेज़
अफसाना तेरा-मेरा चटकारे वाला
बीच-बीच में
सुर लग जाता है मेरा तुम्हारे वाला
बीच-बीच में
शोला-शोला साँसें भरी-भरी
आजा आ जलेंगे बारी-बारी
बदलेगा फिर ये स्टेटस
कँवारे वाला बीच-बीच में
अफसाना तेरा-मेरा...
है सफ़र में जमीं, चल रहा आसमां
दोनों की जो कहानी, हो के ना हो बयां
ओ बेगानी जगह पे नादानी, करें ना करें तो कहाँ
जल्दी में ये पल धीमे, क्यूँ हैं चलते यहाँ
मैं तुझे देखूँ, बाकी आधे में क्या है चालाकी
दिखला दे गुस्सा वो भी, करारे वाला बीच-बीच में
बीच में अरमाँ ऐसे जागे, निशाने नज़र ने दागे
कहे दिल की बढ़ जा आगे
कभी दूर दूर, कभी पास पास
कभी दूर पास के बीच-बीच
कभी दूर पास, कभी पास दूर
कभी साँस साँस के बीच-बीच
शोला शोला साँसें...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शलमली खोल्गेड, शेफाली अल्वारेज़
अफसाना तेरा-मेरा चटकारे वाला
बीच-बीच में
सुर लग जाता है मेरा तुम्हारे वाला
बीच-बीच में
शोला-शोला साँसें भरी-भरी
आजा आ जलेंगे बारी-बारी
बदलेगा फिर ये स्टेटस
कँवारे वाला बीच-बीच में
अफसाना तेरा-मेरा...
है सफ़र में जमीं, चल रहा आसमां
दोनों की जो कहानी, हो के ना हो बयां
ओ बेगानी जगह पे नादानी, करें ना करें तो कहाँ
जल्दी में ये पल धीमे, क्यूँ हैं चलते यहाँ
मैं तुझे देखूँ, बाकी आधे में क्या है चालाकी
दिखला दे गुस्सा वो भी, करारे वाला बीच-बीच में
बीच में अरमाँ ऐसे जागे, निशाने नज़र ने दागे
कहे दिल की बढ़ जा आगे
कभी दूर दूर, कभी पास पास
कभी दूर पास के बीच-बीच
कभी दूर पास, कभी पास दूर
कभी साँस साँस के बीच-बीच
शोला शोला साँसें...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...