हाय किसी का रंगीं आँचल - Haye Kisi Ka Rangeen Aanchal (Asha Bhosle, 24 Ghante)

Movie/Album: २४ घंटे (1958)
Music By: बिपिन-बाबुल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

हाय किसी का रंगीं आँचल
हाथ में आ के छूट गया
दिल का नाज़ुक-नाज़ुक शीशा
ठेस लगी
ठेस लगी और टूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

ऐसे चली तक़दीर की आँधी
प्यार के शम्मे जल न सके
ऐ बिमार-ए-मोहब्बत गम से
तेरी नब्जें डूब चलीं
छुपके-छुपके तेरी दुनिया
घर का भेदी
हाय घर का भेदी लुट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

जिसको नजरें ढूंढ रही हैं
हाय वही महफ़िल में नहीं
थोड़ा सा भी दर्द-ए-मोहब्बत
उस ज़ालिम के दिल में नहीं
दिलवालों को रंज यही है
बन के नसीबा
बन के नसीबा फूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

हाथ कलेजे पे रख-रख के
हमने जिसको याद किया
उसने हमसे फेर के आँखे
ग़ैर का घर आबाद किया
कहती है ठंडी-ठंडी आहें
प्यार का जादू
प्यार का जादू टूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...