ये जी चाहता है - Ye Jee Chahta Hai (Asha Bhosle, Amar Deep)

Movie/Album: अमर दीप (1958)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले

ये जी चाहता है किसी दिन मैं तेरी
निगाहों की सारी उदासी चुरा लूँ
अगर हो इजाज़त, अगर हो इनायत
तेरे ग़म को मैं अपनी किस्मत बना लूँ
ये जी चाहता है...

किधर जा रहा है मोहब्बत के राही
इधर देख मंज़िल तेरी मेरा दिल है
तुझे क्या ख़बर है, ये दिल तेरा घर है
तू चाहे तो इस दिल में तुझको छुपा लूँ
ये जी चाहता है...

अजब ये सफ़र है तेरी ज़िन्दगी का
के है हर कदम पर अँधेरा-अँधेरा
जो तेरी ख़ुशी हो, तो राहो में तेरी
अमर दीप मैं अपने दिल का जला लूँ
ये जी चाहता है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...