Movie/Album: कामचोर (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा
तेरा ही तोता कहता है
जोगी ओ जोगी...
हर मुश्किल आसाँ हो जाए
दिल को आराम आ जाए
अजी बात पते की कहता हूँ
सुन ले मेरे जोगी
जोगी, जोगी ओ जोगी...
सूरज हो बलवान तेज़ चंदर
यारों बनता है वो सिकन्दर
पावरफुल हो ग्रह सभी तो
कर लेंगे माल अंदर
जोगी, जोगी ओ जोगी...
मिटने को हर चीज़ मिट जाए
हाथों से रेखा ना जाए
अजी मुट्ठी में है किस्मत अपनी
फिर तू क्यों घबराए
जोगी, जोगी ओ जोगी...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा
तेरा ही तोता कहता है
जोगी ओ जोगी...
हर मुश्किल आसाँ हो जाए
दिल को आराम आ जाए
अजी बात पते की कहता हूँ
सुन ले मेरे जोगी
जोगी, जोगी ओ जोगी...
सूरज हो बलवान तेज़ चंदर
यारों बनता है वो सिकन्दर
पावरफुल हो ग्रह सभी तो
कर लेंगे माल अंदर
जोगी, जोगी ओ जोगी...
मिटने को हर चीज़ मिट जाए
हाथों से रेखा ना जाए
अजी मुट्ठी में है किस्मत अपनी
फिर तू क्यों घबराए
जोगी, जोगी ओ जोगी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...