सारा दिन सताते हो - Sara Din Satate Ho (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Raaste Pyar Ke)

Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

सारा दिन सताते हो, रातों को जगाते हो
तुम याद बहुत आते हो
थोड़ी देर को आते हो चले जाते हो
तुम याद बहुत...

बातें करता हूँ मैं कुछ नादानों सी
अब तो मेरी हालत है बस दीवानों सी
दीवाने हो तुम सबको दीवाना बनाते हो
थोड़ी देर को आते हो...

मौसम दिल की धड़कन जैसा लगता है
इस कोयल की कूक से कैसा लगता है
मुझको ऐसा लगता है जैसे तुम बुलाते हो
सारा दिन सताते हो...

कब दिन ढलता है, कब चाँद निकलता है
हाय चकोरी का मन जैसे जलता है
यूँ ही तरसा-तरसा कर, तुम सूरत दिखाते हो
सारा दिन सताते हो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...