Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान
Performed By: शमशाद बेगम
कहाँ चले (हो) जी, प्यार में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई, बहाना कर के
कहाँ चले जी...
मुझे छोड़ के जाते हो जी बड़े हो बेवफा
गले डाल बाँहें रोऊँगी हो जाऊँगी खफा
न सताओ मुझे, इश्क़ में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
मेरी बात मेरी झुकी झुकी आँखों ने कही
तुम्हें प्यार कर के हाय मैं कहीं की न रही
तुम्हें क्या मिला जी, शम्मा को परवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
मेरे होठों की मुस्कान पिया तेरे लिए है
मेरा दिल मेरी जान पिया तेरे लिए है
छीन लिया मुझे, दुनिया से बेगाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान
Performed By: शमशाद बेगम
कहाँ चले (हो) जी, प्यार में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई, बहाना कर के
कहाँ चले जी...
मुझे छोड़ के जाते हो जी बड़े हो बेवफा
गले डाल बाँहें रोऊँगी हो जाऊँगी खफा
न सताओ मुझे, इश्क़ में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
मेरी बात मेरी झुकी झुकी आँखों ने कही
तुम्हें प्यार कर के हाय मैं कहीं की न रही
तुम्हें क्या मिला जी, शम्मा को परवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
मेरे होठों की मुस्कान पिया तेरे लिए है
मेरा दिल मेरी जान पिया तेरे लिए है
छीन लिया मुझे, दुनिया से बेगाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...