Movie/Album: मुसाफ़िर (1957)
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर
हरि के गुण गा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा
उन संग प्रीत लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
जिनके जपे अहिल्या तर गई
भवसागर से पार उतर गई
सन्मुख सीस झुका, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
जिनके जपे अमर भई मीरा
नाम उजागर कर गई मीरा
लौ उनसे ही लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
कभी तो राम ख़बरिया लेंगे
तेरे भी दुःख दूर करेंगे
दुःख से मत घबरा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर
हरि के गुण गा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा
उन संग प्रीत लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
जिनके जपे अहिल्या तर गई
भवसागर से पार उतर गई
सन्मुख सीस झुका, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
जिनके जपे अमर भई मीरा
नाम उजागर कर गई मीरा
लौ उनसे ही लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
कभी तो राम ख़बरिया लेंगे
तेरे भी दुःख दूर करेंगे
दुःख से मत घबरा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...