टेढ़ी टेढ़ी हमसे फिरे– Tedhi Tedhi Humse Phire (Shamshad Begum, Manna Dey, Musafir)

Movie/Album: मुसाफ़िर (1957)
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: शमशाद बेगम, मन्ना डे

टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे सारी दुनिया
हर कोई नज़र बचा के चला जाये देखो
जाने काहे, हमसे कटे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे सारी दुनिया...

गली गली है, रूप के रसिया
घूम थके, ना मिला मन बसिया
प्यार में सौदा करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

मुँह में राम, बगल में छुरी है
बात ये देखो, प्यारे कितनी बुरी है
क्यों हमसे छल करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

साँस का कौन, ठिकाना है राजा
कल आये, कल चले जाना है राजा
तेरा-मेरा फिर क्यों करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...