कैसे कहें हम - Kaise Kahen Hum (Kishore Kumar, Sharmilee)

Movie/Album: शर्मीली (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: किशोर कुमार

कैसे कहें हम, प्यार ने हमको
क्या क्या खेल दिखाए
यूँ शरमाई क़िस्मत हमसे
ख़ुद से हम शरमाए

बागों को तो पतझड़ लुटे, लूटा हमें बहार ने
दुनिया मरती मौत से लेकिन, मारा हमको प्यार ने
अपना वो हाल है, बीच सफ़र में जैसे कोई लुट जाए
कैसे कहें हम...

तुम क्या जानो क्या चाहा था, क्या लेकर आए हम
टूटे सपने, घायल नग्में, कुछ शोले, कुछ शबनम
इतना कुछ है पाया हमने, कहें तो कहा न जाए
कैसे कहें हम...

ऐसी बजी शहनाई घर में, अब तक सो न सके हम
अपनों ने हमको इतना सताया, रोए तो, रो न सके हम
अब तो करो कुछ ऐसा यारों, होश न हमको आए
कैसे कहें हम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...