Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: फ़लक शबीर
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आँसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये
यूँ रहूँ चुप, कुछ भी ना बोलूँ
बरसों लम्बी नींदें सो लूँ
जिन आँखों में तू रहता है
सदियों तक वो आँखें ना खोलूँ
मेरे अंदर खुद को भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत-सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यों साँस न आये
आँसुओं से लिख...
हाथों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से लिख...
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: फ़लक शबीर
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आँसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये
यूँ रहूँ चुप, कुछ भी ना बोलूँ
बरसों लम्बी नींदें सो लूँ
जिन आँखों में तू रहता है
सदियों तक वो आँखें ना खोलूँ
मेरे अंदर खुद को भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत-सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यों साँस न आये
आँसुओं से लिख...
हाथों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से लिख...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...