लैला - Laila (Sunidhi Chauhan, Tezz)

Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान

कमॉन एवरीबॉडी डू यू वान्ना प्ले
लैला को ना शो हाऊ टू प्ले टुडे
धक धक गोना मेक यू स्वेट
डू यू वान्ना गेट हाई डू यू वान्ना गेट वेट
रात में हो लैला लैला
साथ में हो लैला लैला
बाँहों में बस लैला लैला
मैं तो मजनूँ को छैला बना दूँ
लैला मैं तो, लैला मैं तो
लैला मैं तो, लैला मैं तो...
सबकी हूँ लैला
लैला मैं तो...

कसबे मोहल्ले गली कूंचे में चर्चे होते हैं
तकिये के नीचे मेरे ख़्वाब सब रख के सोते हैं
एक शाम जो मेरे साथ बितायेगा
शोलों से मेरा तेरा जिस्म जल जायेगा
लैला का नाम ना कभी भूल पायेगा
मैं तो मजनूँ को छैला बना दूँ
लैला मैं तो...

जुम्मे के जुम्मे मैं आँखों में सुरमा लगाती हूँ
महफ़िल में जब अपनी पलकों की चिलमन उठती हूँ
सोलह से चाहे बचपन की एज हो
लोगों को बस मुझे पाने का क्रेज़ हो
लैला को देख के धड़कन तेज़ हो
मैं तो मजनूँ को छैला बना दूँ
लैला मैं तो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...