Movie/Album: रॉकी हेंडसम (2016)
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी, मनोज मुन्तशिर
Performed By: श्रेया घोषाल, इन्दर बावरा
तू जो मिला सब मिल गया
दिल की नमाज़ें जा के, पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको मेरे रहनुमा
मुझको मेरा रब मिल गया
बाहों से आगे तेरी, दुनिया नहीं है मेरी
रख ले यहीं तू मुझको मेरे रहनुमा
जो ना भाये तेरी नज़रों को
देखूँगी ना मैं फिर वो नज़ारा
तू जो मिले तो छोड़ दूँ खुद को
तुझमें कहीं है मेरा किनारा
बस तू ही तू मुझे याद है
दिल की नमाज़ें...
गुज़री हूँ जब से मैं तेरे दर से
हँसने लगी हूँ खुल के मैं रहबर
दर्द से तेरे रिश्ता जुड़ा तो
अब मुस्कुराते हैं मेरे मंज़र
हाँ रब की मुझे सौगात है
दिल की नमाज़ें...
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी, मनोज मुन्तशिर
Performed By: श्रेया घोषाल, इन्दर बावरा
तू जो मिला सब मिल गया
दिल की नमाज़ें जा के, पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको मेरे रहनुमा
मुझको मेरा रब मिल गया
बाहों से आगे तेरी, दुनिया नहीं है मेरी
रख ले यहीं तू मुझको मेरे रहनुमा
जो ना भाये तेरी नज़रों को
देखूँगी ना मैं फिर वो नज़ारा
तू जो मिले तो छोड़ दूँ खुद को
तुझमें कहीं है मेरा किनारा
बस तू ही तू मुझे याद है
दिल की नमाज़ें...
गुज़री हूँ जब से मैं तेरे दर से
हँसने लगी हूँ खुल के मैं रहबर
दर्द से तेरे रिश्ता जुड़ा तो
अब मुस्कुराते हैं मेरे मंज़र
हाँ रब की मुझे सौगात है
दिल की नमाज़ें...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...