Movie/Album: लाइफ की तो लग गयी (2012)
Music By: विनय जयसवाल
Lyrics By: विनय जयसवाल
Performed By: सूरज जगन
कोई ढूंढे आसमाँ कुछ सपनें जोड़ के
कोई जीये आशियाँ कुछ सिक्के जोड़ के
यहाँ जीने की वजह जलती सिगार है
और जुगनू रातों को इम्पोर्टेड कार है
यहाँ बनती भी सही और लगती भी सही
बनती तो बनती ठीक है
पर लगती बड़ी ज़ोरदार है
लाइफ हाँ हाँ लाइफ, हाँ हाँ
लाइफ की तो लग गयी...
ठोकर के धक्कों में कटती है ज़िंदगी
माचिस के डिब्बे ले के महँगी है प्रॉपर्टी
बस्ती की बहार है कितनी महलों की भी नहीं कमी
हर लम्हां चलती रहती रफ़्तार-ए-ज़िन्दगी
गर पैसा कम हो तो पव्वा पार है
उड़ाने हो तो दोस्तों पर सारे तैयार हैं
यहाँ जलती भी सही यहाँ बुझती भी सही
जलती तो जलती ठीक है
पर बुझती बड़ी बेहिसाब है
लाइफ की तो लग गयी...
मायानगरी में पड़ती जितनों की ख़्वाहिशें
पेपर में दुनिया पढ़ती गॉसिप और रंजिशें
इश्क़ लड़ाने को सौ-सौ बहाने हैं
इश्क़ करते दरिया किनारे पकड़े भी जाने हैं
उलटी करनी है तो यहाँ सारी रात है
पी के गाड़ी चलायी तो फुल टू वाट है
यहाँ जमती भी सही और बजती भी सही
जमती तो जमती ठीक है
पर बजती बड़ी फोड़-फाड़ है
लाइफ की तो लग गयी...
Music By: विनय जयसवाल
Lyrics By: विनय जयसवाल
Performed By: सूरज जगन
कोई ढूंढे आसमाँ कुछ सपनें जोड़ के
कोई जीये आशियाँ कुछ सिक्के जोड़ के
यहाँ जीने की वजह जलती सिगार है
और जुगनू रातों को इम्पोर्टेड कार है
यहाँ बनती भी सही और लगती भी सही
बनती तो बनती ठीक है
पर लगती बड़ी ज़ोरदार है
लाइफ हाँ हाँ लाइफ, हाँ हाँ
लाइफ की तो लग गयी...
ठोकर के धक्कों में कटती है ज़िंदगी
माचिस के डिब्बे ले के महँगी है प्रॉपर्टी
बस्ती की बहार है कितनी महलों की भी नहीं कमी
हर लम्हां चलती रहती रफ़्तार-ए-ज़िन्दगी
गर पैसा कम हो तो पव्वा पार है
उड़ाने हो तो दोस्तों पर सारे तैयार हैं
यहाँ जलती भी सही यहाँ बुझती भी सही
जलती तो जलती ठीक है
पर बुझती बड़ी बेहिसाब है
लाइफ की तो लग गयी...
मायानगरी में पड़ती जितनों की ख़्वाहिशें
पेपर में दुनिया पढ़ती गॉसिप और रंजिशें
इश्क़ लड़ाने को सौ-सौ बहाने हैं
इश्क़ करते दरिया किनारे पकड़े भी जाने हैं
उलटी करनी है तो यहाँ सारी रात है
पी के गाड़ी चलायी तो फुल टू वाट है
यहाँ जमती भी सही और बजती भी सही
जमती तो जमती ठीक है
पर बजती बड़ी फोड़-फाड़ है
लाइफ की तो लग गयी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...