Movie/Album: लाइफ की तो लग गयी (2012)
Music By: विनय जयसवाल
Lyrics By: विनय जयसवाल
Performed By: सूरज जगन
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
मौत के पर लगाये
तारा बन के जो जगमगाये
बादलों के ऊपर
जो बहता ही जाये
ऐतबार तेरा ही
दिल में प्यार तेरा ही
है दीदार तेरा ही
आजा लग जा गले से मेरे
इंतज़ार तेरा ही
आजा लग जा गले से मेरे
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
Music By: विनय जयसवाल
Lyrics By: विनय जयसवाल
Performed By: सूरज जगन
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
मौत के पर लगाये
तारा बन के जो जगमगाये
बादलों के ऊपर
जो बहता ही जाये
ऐतबार तेरा ही
दिल में प्यार तेरा ही
है दीदार तेरा ही
आजा लग जा गले से मेरे
इंतज़ार तेरा ही
आजा लग जा गले से मेरे
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...