Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम
ये वक़्त ना खो जाए, बस आज ये हो जाए
मैं तुम में समा जाऊँ, तुम मुझमें समा जाओ
ये वक़्त ना खो जाए...
बेचैनी की धीमी धीमी इस आग में दिल जल जाएगा
सावन का रास्ता ना देखो सावन जाने कब आएगा
बन जाओ तुम बादल, मौसम पर छा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
मेरी आँखों में वादे हैं, तेरे होंठों पे कसमें हैं
इन वादों से इन कसमों से पहले दुनिया की रस्में हैं
दुनिया की रस्मों को तुम तोड़ के आ जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
ज़ुल्फ़ों के रेशमी साए में, सपनों की सेज सजाने दो
छोड़ो आँचल मेरी तौबा, मुझको वापस घर जाने दो
जाना है तो इस दिल की ये प्यास बुझा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम
ये वक़्त ना खो जाए, बस आज ये हो जाए
मैं तुम में समा जाऊँ, तुम मुझमें समा जाओ
ये वक़्त ना खो जाए...
बेचैनी की धीमी धीमी इस आग में दिल जल जाएगा
सावन का रास्ता ना देखो सावन जाने कब आएगा
बन जाओ तुम बादल, मौसम पर छा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
मेरी आँखों में वादे हैं, तेरे होंठों पे कसमें हैं
इन वादों से इन कसमों से पहले दुनिया की रस्में हैं
दुनिया की रस्मों को तुम तोड़ के आ जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
ज़ुल्फ़ों के रेशमी साए में, सपनों की सेज सजाने दो
छोड़ो आँचल मेरी तौबा, मुझको वापस घर जाने दो
जाना है तो इस दिल की ये प्यास बुझा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...
One of the great songs.
ReplyDelete