घड़ी घड़ी मोरा दिल - Ghadi Ghadi Mora Dil (Lata Mangeshkar, Madhumati)

Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के
हाय धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला में
सर से चुनरिया क्यूँ सरके
घड़ी घड़ी मोरा दिल...

सारी उम्र के बदले मैंने मांगी थी ये शाम
आज यहीं खो जाऊँगी मैं उनकी बाहें थाम
प्यार मिला आँचल भर के, दिल धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला...

आज पपीहे तू चुप रहना, मैं भी हूँ चुपचाप
दिल की बात समझ लेंगे, सावरियाँ अपने आप
देख ज़रा धीरज धर के, दिल धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...