मेरी साँसों को - Meri Saanson Ko (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Badalte Rishtey)

Movie/ Album: बदलते रिश्ते (1978)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

मेरी साँसों को जो महका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू
तेरी साँसों से शायद आ रही है
मेरी साँसों को...

शुरू ये सिलसिला तो उसी दिन से हुआ था
अचानक तूने जिस दिन मुझे यूँ ही छुआ था
लहर जागी जो उस पल तन-बदन में
वो मन को आज भी बहका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

बहुत तरसा है ये दिल, तेरे सपने सजा के
ये दिल की बात सुन ले, मेरी बाँहों में आ के
जगाकर अनोखी प्यास मन में
ये मीठी आग जो दहका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

ये आँखे बोलती हैं, जो हम न बोल पाए
दबी वो प्यास मन की, नज़र में झिलमिलाए
होंठों पे तेरी हलकी-सी हँसी है
मेरी धड़कन बहकती जा रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...